मनोरंजन डेस्क। दिग्गज अभिनेता अनु कपूर अपनी चार पुस्तकों का प्रकाशन कराने जा रहे हैं, जो अप्रैल तक लोगों के बीच हो सकती है।
उन्होंने अपने 61वें जन्मदिन से ठीक पहले इसकी घोषणा की। उनका जन्मदिन 20 फरवरी को है। पुस्तक बॉलीवुड के लोकप्रिय खलनायकों पर होगी।
जन्मदिन से पहले एक समारोह में उन्होंने कहा, ‘मैंने चार पुस्तकों के लिए साइन किया है और ये अप्रैल तक उपलब्ध हो जाएंगी।
मेरे व्यस्त कार्यक्रम की वजह से इसमें देरी हो रही है। लेकिन विशेषज्ञों की एक टीम इस पर काम कर रही है।
उन्होंने यह भी कहा कि एक पुस्तक उनके बिग एफएम पर प्रसारित लोकप्रिय कार्यक्रम ‘सुहाना सफर विद अनु कपूर’ पर भी आधारित होगी. बहुमुखी प्रतिभा के धनी कलाकार ने कहा, ‘दो अन्य पुस्तकों पर काम चल रहा है. इनके पूरा हो जाने के बाद मैं अपनी आत्मकथा भी लिखूंगा।
हाल में अनु कपूर की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’ रिलीज हुई है, जिसमें उनके साथ मुख्य भूमिका में अभिनेता अक्षय कुमार हैं ।