मुंबई। स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को ‘ब्रांड लॉरिअट’ की ओर से ‘लेजंडरी अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया है। ब्रांड लॉरिअट अवॉर्ड विश्व स्तरीय उपलब्धि हासिल करने वाले व्यक्तियों और कंपनियों को दिया जाता है।
87 वर्षीय लता मंगेशकर ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर इसकी जानकारी दी।लता मंगेशकर ने सोशल मीडिया ट्विटर पर पुरस्कारों की तस्वीरों के साथ लिखा कि मुझे ‘लेजंडरी अवॉर्ड-2017’ से सम्मानित करने के लिए ब्रांड लॉरिअट का हार्दिक धन्यवाद।
गौरतलब है कि सबसे ज्यादा गीत गाने के लिए पार्श्व गायिका लता मंगेशकर का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हैं। उन्हें पद्म सम्मान, फिल्म फेयर पुरस्कार, दादा साहेब पुरस्कार सहित ढेरों पुरस्कार प्राप्त हैं।