Saturday , January 4 2025

ब्लू वर्ल्ड थीम पार्क के पास युवती की निर्मम हत्या

ami-murder-1कानपुर। जिले के बिठूर थाना अंतर्गत ब्लू वर्ल्ड थीम पार्क के पास शनिवार सुबह टहलने के लिए निकले ग्रामीणों की नजर एक युवती की लाश पर पड़ने से सनसनी फैल गई। गला रेतकर युवती की हत्या किये जाने की सूचना पर एसएसपी, एसपी भी मौके पर पहुंचे।

फारेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए गए और शव को कब्जे में ले लिया गया। पुलिस के मुताबिक युवती की हत्या प्रेम प्रसंग या बेहद करीबी व्यक्ति द्वारा की गई है। बिठूर के ब्लू वर्ल्ड थीम पार्क स्थित बनखण्डेश्वर मंदिर के पास सुबह खेतों के कंटीले तार के पास एक 20 साल की युवती का शव देख इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। युवती की हत्या गला रेतकर की गई थी। करीब दो मीटर दूर तक खेत में खून फैला था। युवती की हत्या की जानकारी होने पर एसएसपी आकाश कुलहरि, एसपी पश्चिम सचिन्द्र पटेल, सीओ कल्याणपुर संजीव कुमार दीक्षित फारेंसिक टीम के साथ पहुंचे और घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए।

एसएसपी ने शनिवार को बताया कि हत्या देर रात या भोर के समय अंजाम दी गई है। जिस तरह से युवती कपड़े पहने हैं उससे प्रतीत हो रहा है कि वह अच्छे परिवार से है। हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग के साथ ही अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है। फिलहाल मृतका की शिनाख्त नहीं हो सकी है, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस टीमों को लगा दिया गया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com