Wednesday , January 8 2025

प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच संघर्ष में 12 घायल


ami-sanghrshश्रीनगर। विरोध प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच ताजा संघर्ष में आज कम से कम 12 लोग घायल हो गए। शहर के ईदगाह इलाके में कथित रुप से जहर देने के कारण 16 साल के एक लडके के मारे जाने के बाद संघर्ष शुरु हुए।

ईदगाह इलाके के कैसर सोफी की आज सुबह यहां के एक अस्पताल में मौत हो गयी। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि उसे सपुर्दे खाक किए जाने के बाद कुछ युवकों ने सुरक्षाबलों पर पथराव किया जिसके बाद विधि प्रवर्तन एजेंसियों ने ताकत का इस्तेमाल किया।उन्होंने कहा कि 12 लोग घायल हो गए जिनमें से छह छर्रे लगने से घायल हो गए। अधिकारी ने बताया कि सोफी 25 अक्तूबर को लापता हुआ था और छह दिन बाद शहर के शालीमार इलाके में उसे बेहोशी की हालत में पाया गया।

हालांकि इलाके में रहने वाले लोगों का आरोप है कि सुरक्षाबलों ने सोफी को बलपूर्वक कोई विषैली चीज खिलायी थी। अलगाववादियों द्वारा प्रायोजित हडताल के कारण घाटी में दूसरी जगहों पर लगातार 120वें दिन आम जनजीवन प्रभावित रहा।

अधिकारी ने कहा कि जहां कश्मीर में अधिकतर दुकानें, व्यवसायिक प्रतिष्ठान एवं पेट्रोल पम्प बंद थे, वहीं शहर के सिविल लाइंस क्षेत्र के कुछ इलाके और बाहरी इलाके में कुछ खुले थे। उन्होंने कहा कि अधिकतर सार्वजनिक परिवहन सेवाएं सडकों से नदारद रहीं लेकिन शहर के कुछ इलाकों सहित घाटी की कुछ जगहों पर ऑटोरिक्शा और टैक्सियां चलती रहीं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com