औद्योगिक निवेश एवं रोजगार संवर्धन नीति-2017 के तहत 10 कंपनियों को लेटर ऑफ कम्फर्ट जल्द जारी किया जाएगा। मुख्य सचिव राजीव कुमार ने बुधवार को मेगा प्रोजेक्ट की एम्पावर्ड (एलओसी) कमेटी की बैठक में ये निर्देश दिए। इस फैसले से तीन हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा।
बता दें, एलओसी बैंक से लोन लेने के लिए थर्ड पार्टी गारंटी की जरूरत होती है। मुख्य सचिव ने कहा कि इन 10 कंपनियों गैलेंट इस्पात लि., पसवारा पेपर्स, एसीसी सीमेंट, साची एजेंसीज प्राइवेट लि. रायबरेली व इलाहाबाद, कनोडिया ग्रुप की चार कंपनी, अंबाशक्ति इंडस्ट्रीज लि. में निवेश की जाने वाली अनुमानित राशि 3842 करोड़ है।
कमेटी ने चार प्रस्तावित कंपनियों को मेगा प्रोजेक्ट के लाभ देने पर विचार किया। ये हैं रिलायंस सीमेंट, श्री सीमेंट, वरुण बेवरेजेज लि. और पासवारा पेपर्स। इंपावर्ड कमेटी द्वारा वितरण के लिए प्रस्तावित की गई राशि 125 करोड़ रुपये है।