Monday , January 6 2025

भगवान पर पड़ी चोरों की नज़र, व्यवसायी को गोली मारकर की चोरी

downloadदरभंगा । बिहार में दरभंगा जिले के नगर थाना क्षेत्र से रविवार देर रात चोरों ने एक मंदिर से अष्टधातु की तीन मूर्तियां चुरा ली । वहीं आज सुबह वैशाली जिले के हाजीपुर में अपराधियों ने छड़ व्यवसायी को गोली मार दी । पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि हसन चौक स्थित राम मंदिर का दरवाजा तोड़कर चोरों ने वहां रखी राम, लक्ष्मण और सीता की प्राचीन मूर्तियां चुरा ली । चोरी गयी मूर्तियों की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपये बतायी जाती है ।

वहीं एक दूसरी घटना में वैशाली जिले के हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र में रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने आज दिनदहाड़े एक छड़ व्यवसायी को गोली मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया ।  पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि छड़ व्यवसायी नवल किशोर सिंह उमेश सिनेमा रोड स्थित अपने प्रतिष्ठान के निकट खड़े थे तभी दो की संख्या में मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने उन्हे गोली मार दी । इस घटना में श्री सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये । घायल व्यवसायी को तत्काल हाजीपुर सदर अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हे बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com