भागलपुर। बिहार के भागलपुर में कोतवाली थाना क्षेत्र के एमपी द्वेदी रोड स्थित ओम लॅाज से पुलिस ने चार युवकों को चार युवती के साथ आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया ।
उक्त आशय की जानकारी सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर ने एक प्रेस वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि यह छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर की गयी।
एमपी द्वेदी रोड स्थित ओम लॅाज में कोतवाली इंस्पेक्टर पंकज कुमार के नेतृत्व में दबिश दी गई।
इस दौरान पुलिस ने लॅाज के चार कमरे से चार पुरूष और चार महिला को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया। पुलिस ने लॅाज के दो कर्मचारी को भी गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए शंकर मंडल सबौर ममलखा के, राजकुमार साह पवय अमरपुर के, उत्तम कुमार नाधनगर के और टार्जन कुमार भारती जबलपुर, मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं जबकि पकड़ी गई महिला बांका, नवगछिया और भागलपुर की रहने वाली बतायी जा रही हैं। फिलहाल पुलिस पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही है।