उन्होंने कहा कि शनिवार को सभी जिला मुख्यालयों पर इसी नारे के साथ कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे और जिलाधिकारियों के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर नसीमुद्दीन सिद्दीकी सहित उन सभी की गिरफ्तारी की मांग करेंगे, जिन्होंने धरना के दौरान दयाशंकर के परिवार की महिलाओं पर अभद्र टिप्पणियां की हैं।
लखनऊ में पार्टी के सभी प्रदेश पदाधिकारी भी राज्यपाल राम नाईक से मिलकर पूरे मामले की शिकायत और कार्रवाई की मांग करेंगे। इस बीच, भाजपा ने नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों की शनिवार को यहां पार्टी मुख्यालय पर बैठक भी बुलाई गई है जिसमें इस मामले में आगे की लड़ाई की रणनीति भी तैयार की जाएगी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal