लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधयों के कारण बिजनौर के पूर्व विधायक इंद्रदेव सिंह को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है।
प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को पूर्व विधायक इन्द्रदेव सिंह को तत्काल प्रभाव से पार्टी से 6 साल के लिए निष्किसित करने का पत्र जारी किया।
इन्द्रदेव पर बिजनौर की बढापुर विधानसभा सीट से पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने के कारण कार्रवाई की गई।
श्री मौर्य ने कहा कि कार्यकर्ताओं के अनुशासन व निष्ठा से भाजपा देश की सबसे मजबूत पार्टी है। पार्टी में अनुशासनहीनता व पार्टी विरोधी गतिविधियां किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।