लखनऊ । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सांसद केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादियों ने जमीन पर काम अवश्य किया है। पूरे प्रदेश में किसान, व्यापारी और आम आदमी जमीन पर सपाइयों के कब्जे के काम से परेशान है। अब 11 मार्च को भाजपा सरकार आते ही समाजवादियों के जमीनों पर किए कब्जों का काम तमाम होना है।
श्री मौर्य ने कहा कि भाजपा गाय को घास खिलाती है गाय की पूजा करती है और सपा सरकार गायों को कत्लखाने में पहुचाकर उप्र की पवित्र भूमि को रक्त रंजित करने का महापाप कर रही है। अखिलेश जी काशी विश्वनाथ मंदिर में बिजली जाने की घटना का वर्णन ऐसे कर रहे है जैसे मंदिर में पंखे और लाईट का स्वीच आफ मुख्यमंत्री स्वयं ही कर रहे हो।
उन्होंने कहा कि बहरी सरकारों को जनता का करूणक्रंदन नहीं सुनाई देता अबकी बार जनता ने 14 सालों के अत्याचार के विरोध में आवाज उठाई तो मुख्यमंत्री जी को जनता की आवाज कानों में चुभ रही है। अखिलेश जी बार-बार कह रहे है कि हम पांच सालों का हिसाब देने को तैयार है, पर दे नहीं रहे है। आखिर उनको रोका किसने है? क्या मुख्यमंत्री को डर है कि हिसाब-किताब देने में कही महिलाओं की लुटती अस्मत, जमीनों पर अवैध कब्जे, नौकरियों में काबिज सैफई कुनबे और गुण्डई का वातावरण जनता के सामने निकलकर न आ जाए।
श्री मौर्य ने कहा कि अखिलेश कह रहे है कि गायत्री प्रजापति पर कानून अपना काम कर रहा लेकिन यह नहीं बता पा रहे है कि गैंगरेप का आरोपी आपके मंत्री मण्डल में क्या कर रहा है? आजाद भारत के इतिहास का यह पहला वाक्या है कि गैंगरेप जैसे गंभीर आरोप में फरार आरोपी मंत्रीमण्डल में है। अखिलेश यदि आपकी सरकार में भेदभाव नहीं हुआ तो बताइए कि राज्य लोक सेवा आयोग में चयनित एक ही जाति और आपके गृह जनपद के अलावा क्या प्रदेश में अन्य जातियों और क्षेत्रों में कोई योग्य प्रतिभागी नहीं था ?