लखनऊ। नाबालिग लड़की से दुराचार के आरोपी मंत्री गायत्री प्रजापति के दो और साथी और सहआरोपियों को एसटीएफ और पुलिस ने गौतमबुद्धनगर से गिरफ्तार कर लिया।
डीजीपी कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि एसएसपी एसटीएफ अमित पाठक द्वारा वॉछित तथा पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान लखनऊ पुलिस द्वारा थाना गौतमपल्ली के मुअसं 29/17 धारा 376डी/511/504/506 भादवि एवं 3/4 पास्को अधिनियम में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अपनी टीम को निर्देश दिया।
अभिसूचना संकलन के दौरान इस प्रकरण से सम्बन्धित अभियुक्तगण के दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में छिपे होने की सूचना प्राप्त हुई। यह भी पता चला कि अभियुक्त सर्वोच्च न्यायालय से कोई राहत न मिलने के कारण छह मार्च को दिल्ली से यमुना एक्सप्रेस-वे होते हुए फरार होने की फिराक में हैं।
इस सूचना पर एसटीएफ की टीम द्वारा गौतमबुद्धनगर स्थित जेवर टोल प्लाजा पर नाकाबन्दी की गई तथा थाना-जेवर पुलिस के सहयोग से जेवर टोल प्लाजा से सोमवार की रात 23.40 बजे अभियुक्त आशीष शुक्ला व अशोक कुमार तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया। इस सम्बन्ध में अग्रिम विधिक कार्यवाही के लिए अभियुक्तों को थाना गौतमपल्ली लखनऊ के सुपुर्द किया गया है।
सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार आशीष कुमार शुक्ला पुत्र उदय नारायण शुक्ला 1300/1850 केडीए कॉलोनी अर्रा बिजनवा नौबस्ता कानपुर और अशोक कुमार तिवारी पुत्र हरिवंश तिवारी निवासी मॉ विंद्यवासीनी टॉवर, श्रवणपुर दुर्गापुर रोड अमेठी के रहने वाले हैं।