गाजियाबाद। गाजियाबाद के मुरादनगर में पांच दिन पहले भाजपा नेता बृजपाल तेवतिया पर हुए हमले में पुलिस ने चार हमलावरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस और एसटीएफ की टीम लगातार बदमाशों से पूछताछ कर रही है। वहीं टीम ने एके-47 से जुड़े तार का पता लगाने का प्रयास किया है।
एसटीएफ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मुरादनगर हमले की साजिश में शामिल रहे चार शूटरों जितेन्द्र, राम सिंह, राहुल त्यागी और निषाद को गिरफ्तार किया गया है। शूटरों से एके-47 रायफल बरामद करने के प्रयास में टीम जुटी है। वहीं एके-47 उन्हें कहाँ से मिली और इनके तार कहाँ-कहाँ से जुड़े है, इसका भी पता लगाया जा रहा है। मंगलवार की रात्रि नौ बजे से लगातार पूछताछ की जा रही है। उल्लेखनीय है कि 11 अगस्त की शाम मुरादनगर इलाके में दो वाहनों से आये बदमाशों ने भाजपा नेता बृजपाल तेवतिया को घेरकर एके-47 रायफल से गोलियां बरसायी। इस हमले में भाजपा नेता सहित पांच लोग घायल हो गये। इसके बाद आनन फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से तेवतिया को नोएडा के फोर्टिस अस्पताल भेज दिया गया। वहां डाक्टरों की देखरेख में इलाज जारी है।