लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने छठे व सातवें चरण के लिए अपने नौ और प्रत्याशियों के नामों को ऐलान सोमवार को कर दिया है। इस तरह पार्टी अब तक 380 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर चुकी है।
प्रत्याशियों की ताजा सूची में अगड़ी जातियों का ख्याल रखा गया है। पार्टी प्रत्याशियों की चौथी सूची केन्द्रीय चुनाव समिति ने जारी की है। प्रत्याशियों की घोषणा पार्लियामेंट्री बोर्ड के सचिव जेपी नड्डा ने दिली में की।
जारी सूची के मुताबिक बीकापुर से शोभा सिंह, बलिया नगर से आनन्द शुक्ला, बेरिया से सुरेन्द्र सिंह, मुगलसराय से साधना सिंह, सकलडीहा से सूर्यभान तिवारी, सैयदराजा से वर्तमान विधायक सुशील सिंह, भदोही से रविन्द्र तिवारी, ज्ञानपुर से महेन्द्र बिन्द तथा मडि़हान से रामशंकर पटेल को प्रत्याशी बनाया गया है।