अमेठी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज होने के बाद प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति ने इसे अपने खिलाफ षड़यंत्र बताया है।
प्रजापति ने सोमवार को यहां अपनी हत्या की आशंका जताई है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और अमित शाह मेरी हत्या की साजिश रच रहे हैं। गायत्री ने आरोप लगाया कि ये लोग मुझे जेल भेजना नहीं चाहते, बल्कि मेरी हत्या कराना चाहते हैं।
गौरतलब है कि गायत्री प्रजापति और उनके सहयोगियों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सामूहिक बलात्कार के मामले में एफआईआर दर्ज तो हो गई है, लेकिन पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी नहीं की है। खुद यूपी सरकार की सीबीसीआईडी इन आरोपों की जांच कर रही है। इस समय गायत्री विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार में लगे हुए हैं।