मुंबई। भाजपा सांसद किरीट सोमैया द्वारा शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे पर बेहिसाबी संपत्ति व मनी लॉड्रिंग के आरोप गंभीर हैं , इन मामलों की जांच की जाएगी।
इस तरह की जानकारी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को मीडिया को दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुंबई महानगरपालिका का चुनाव प्रचार करते हुए किरीट सोमैया ने शिवसेना के कई नेताओं पर मनी लॉड्रिंग का आरोप लगाया था। इसके बाद सोमैया ने उन्हें कई कंपनियों के कागजपत्र भी दिखाए थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने किरीट को सभी कागजपत्र संबंधित जांच एजेंसियों को सौपने के लिए कहा है और इसकी जांच अपने आप की जाने वाली है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने सोमैया को इसका राजनीतिकरण करने से मना किया था।
बतादें कि किरीट सोमैया ने 7 कंपनियों के नाम की घोषणा करते हुए कहा था कि इन कंपनियों में पूर्व मंत्री छगन भुजबल और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे द्वारा मनी लॉड्रिंग की गई है।
सांसद सोमैया ने शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को अपनी संपत्ति का खुलासा करने की भी मांग किया था। हालांकि किरीट की मांग के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रावसाहेब दानवे, प्रदेश प्रवक्ता माधव भंडारी ने भी उद्धव ठाकरे की संपत्ति का खुलासा किए जाने की मांग की थी।
मुख्यमंत्री की ओर से शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे की जांच कराए जाने पर शिवसेना पक्ष की ओर से अभी तक किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं मिली है लेकिन महानगर पालिका चुनाव के बाद दोनों दलों में बढ़ी खटास मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद और अधिक बढ़ती नजर आ रही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal