नई दिल्ली। कश्मीर में हुए उरी अटैक की जवाबी कार्यवाई में भारत द्वारा पाकिस्तान में घुसकर की गयी सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से ही दोनों देशों के बीच हालात बद से बत्तर हो गए हैं। दोनों देशों के बीच सीमा पर सवेंदनशील हालात बनने के साथ ही लोगों के बीच जुबानी जंग भी छिड़ी हुई है।
इस घटना के बाद आजकल एक भारतीय जवान सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस वीडियो के वायरल होते ही जहां भारतीय इस वीडियो का आनंद उठा रहे हैं वहीँ कुछ लोगों के लिए यह वीडियो परेशानी का सबब बन गया है। दरअसल, हिमाचल प्रदेश का एक पुलिसकर्मी इस वीडियो में पाकिस्तान को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कह रहा कि कश्मीर की बात की तो कश्मीर तो रहेगा लेकिन पाक नहीं।
वीडियो वायरल होने के बाद अब इस जवान को सोशल मीडिया में धमकियां मिलना शुरू हो गई हैं। खबरों के अनुसार हिमाचल पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल मनोज ठाकुर को पाक समर्थकों की ओर से लगातार धमकियां दी जा रही हैं। मनोज ने भी धमकी मिलने के बाद अपने फेसबुक पेज अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है। मनोज ने अपने फेसबुक पर धमकी वाले ट्वीट की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि वो किसी से नहीं डरते और वक्त आया तो वह इसका जवाब मैदान में देंगे।
मनोज ने अपने पोस्ट में लिखा कि दोस्तों मुझे दुश्मनो की गीदड़ धमकिया मिल रही हैं। मुझे खुशी है की उनके खेमे में हाहाकार मचा हुआ है। एक सूअर का पिल्ला मुझे मारने की चाह मन में पाल बैठा है। मुझे सौगन्ध है अपनी मातृभुमि की अपने उन शहीदों की, अगर कभी इन काफिरो से मेरा आमना सामना हुआ तो इतना कोहराम मचाऊंगा की इनकी नस्ल तक को तबाह कर दूंगा।