श्रीनगर। पंपोर के सेमपोरा में जम्मू कश्मीर एन्टरप्रेन्योरशिप डवलपमेंट इंस्टीच्यूट ( जेकेईडीआई) की इमारत पर आतंकियों ने फिर से हमला किया है। जम्मू कश्मीर में आतंकी इस महीने में चौथी बार बड़ा हमला करने की मंशा से आए हैं।
सेना और पुलिस की एसओजी टीम ने मौके पर पहुंच कर इमारत को खाली करवाया और तलाशीर अभियान शुरू कर दिया। उसके बाद आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच जो मुठभेड़ शुरू हुई वो अभी तक जारी है। इस बात की आशंका जताई जा रहा है कि जिस तरह से उड़ी और बारामूला में हमले को अंजाम देने के लिए आतंकवादियों ने नदी का रास्ता अपनाया था, इस बार भी वे नदी के रास्ते ही आए हैं।
इमारत के पास ही झेलम नदी बहती है। संभावना है कि दहशतगर्द इसी रास्ते से आए हैं। पिछले वर्ष भी आतंकी इस इमारत पर हमला कर चुके हैं। उस दौरान इमारत पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी और फिलहाल अन्य इमारत में संस्थान का काम चल रहा है। वहीं पूरे जम्मू कश्मीर में हाई अलर्ट कर दिया गया है।
सेना ने पांच किलोमीटर तक के इलाके को घेर रखा है। सडक़ों पर वाहनों की आवाजाही भी बंद करवा दी गई है। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि आतंकवादी भागने में कामयाब न हो पाएं। खबर लिखे जाने तक सेना का एक जवान मुठभेड़ में घायल हो गया है जबकि गोलीबारी अभी जारी है।