Saturday , April 27 2024

भारतीय रेशम का भविष्य उज्जवल है’ : स्मृति इरानी

smiनई दिल्ली। केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति इरानी ने शनिवार को कहा कि घरेलू और विदेशी बाजार में भारतीय रेशम की मजबूत ब्रैंडिंग करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इससे एक तो ज्यादा खरीदार आएंगे, दूसरे दाम भी बेहतर मिलेगा।

एक सरकारी बयान के मुताबिक इरानी यहां पांचवे भारतीय अंतरराष्ट्रीय रेशम मेले के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रही थीं। यह मेला 15-17 अक्तूबर तक चलेगा। भारतीय रेशम निर्यात संवर्धन परिषद को इस मेले में 5 करोड़ डॉलर के कारोबार की उम्मीद है।

कपड़ा मंत्री स्मृति इरानी ने कहा कि भारतीय रेशम का भविष्य ‘बहुत उज्जवल है।’ उद्घाटन समारोह में कपड़ा राज्य मंत्री अजय टमटा, केंद्रीय रेशम बोर्ड के चेयरमैन के। एम। हनुमंतरायप्पा और भारतीय रेशम निर्यात संवर्धन परिषद के चेयरमैन टीवी मारुति भी शामिल थे। इस प्रदर्शनी में देश भर से 100 इकाइयां अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर रही हैं। इसमें रेशम और रेशम श्रित परिधान, अन्य साज सज्जा और उपयोग के सामान, गलीचे और साड़ियां शामिल हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com