Thursday , January 9 2025

भारतीय वायुसेना हर चुनौती के लिए तैयार: अरूप राहा

aroop-raahaनई दिल्ली। वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अरूप राहा ने कहा है कि पठानकोट और उरी आतंकी हमले बता रहे हैं कि हालात कैसे हैं।लेकिन भारतीय वायुसेना दिन ब दिन बेहतर होती जा रही है और हम किसी भी आकस्मिकता का पूरी तरह से सामना करने के लिए तैयार है।

उन्होंने कहा कि हमारे सुरक्षाबल किसी भी चुनौती का सामना करने और मुंहतोड जवाब देने के लिए तैयार है। उरी और पठानकोट हमलों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि ताकत बढ़ाने के लिए कई बड़े फैसले लिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि पठानकोट और उरी हमले बता रहे हैं कि हालात कैसे हैं लेकिन किसी को घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि वायुसेना को दुश्मन का मुकालबा करने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है। हमले हमारे सैनिकों की शारिरीक क्षमता एवं युद्ध दक्षता को बढ़ाने के लिए कई कोर्स शुरू किए है। 120 तेजस विमानों का ऑर्डर दिया गया है। अगले कुछ सालों में 36 राफेल विमान भी वायुसेना में शामिल हो जाएंगे जिससे निकट भविष्य में हमारी पारिचालन क्षमता में बढ़ोत्तरी होगी।

वायु सेना के 83वीं वर्षगांठ के मौके पर अरुप राहा ने भारतीय वायुसेना के आधिकारिक फेसबुक पेज पर लिखे संदेश में कहा, “वायुसेना अत्याधुनिक हथियारों और उपकरणों से लैस है। हमारे योद्धा निरंतर आसमान से नजर बनाए रखते हैं। हम किसी भी खतरे का सामना करने और उचित रूप से किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार हैं।

वायुसेना आधिकारिक फेसबुक पेज को शनिवार को 84वें वायुसेना दिवस के मौके पर लॉन्च किया गया। गाजियाबाद स्थित हिंडन वायु सेना स्टेशन में पर 84वें एयरफोर्स डे पर वायुसेना ने अपने शौर्य और ताकत का प्रदर्शन किया। वायुसेना के जांबाजों ने आसमान में हैरतअंगेज करतब दिखाए।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com