चंडीगढ़। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर पर हुए जानलेवा हमले के बाद कांग्रेस हाईकमान के निशाने पर आए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दिल्ली में अपने समर्थक विधायकों तथा पार्टी नेताओं की आपात बैठक बुला ली है।
राहुल गांधी की किसान यात्रा की समाप्ति के दौरान दिल्ली में हुए हंगामे के बाद कांग्रेस नेताओं का बड़ा खेमा हाईकमान पर दबाव बना रहा है कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इस उठापटक के बीच भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शनिवार को रोहतक में होने वाले सभी कार्यक्रमों को स्थगित करते हुए दिल्ली स्थित अपने आवास पर आपात बैठक बुला ली है।
हुड्डा की इस बैठक में उनके समर्थक मौजूदा विधायक, पूर्व विधायक एवं सांसद तथा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को दिल्ली बुलाया गया है। माना जा रहा है कि इस बैठक में हुड्डा कोई बड़ा फैसला कर सकते हैं।