लखनऊ। राजधानी लखनऊ स्थित सेना की मध्यकमान के तत्वावधान में भारत-अमेरिका के बीच संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास आगामी 14 से 27 सितम्बर तक उत्तराखंड के चैबटिया में किया जायेगा। दोनों देशों के बीच आपसी रक्षा समन्वय के तहत आयोजित होने वाला यह 12वां संयुक्त युद्धाभ्यास होगा।
मध्यकमान ने रविवार को यहां बताया कि इस युद्धाभ्यास के दौरान अमेरिकी एवं भारतीय सेनाएं एक साथ मिलकर पर्वतीय जटिल परिस्थितियों में काउन्टर इमरजेंसी एवं काउन्टर आतंकवाद के साथ लड़ने का अभ्यास करेंगी। दो सप्ताह तक चलने वाले इस संयुक्त युद्धाभ्यास में अमेरिकी सेना की लगभग 225 सैन्यकर्मियों की एक टुकड़ी और इतनी ही सैन्यकर्मियों की एक टुकड़ी भारतीय सेना के कांगो ब्रिगेड की ओर से भाग लेगी। इस युद्धाभ्यास को इस तरह से योजनाबद्ध किया गया है जिसके तहत दोनों देशों की सैन्यटुकड़ियां एक दूसरे की संगठनात्मक, हथियारों एवं सैन्य उपकरणों से आसानी से जुड़कर कार्य कर सकें। संयुक्त युद्धाभ्यास के माध्यम से दोनों देशों की सैन्य टुकड़ियां रणनीतिक, तकनीकी, कार्रवाई एवं आॅपरेशनल अनुभवों को एक दूसरे से साझा करेंगे। यह संयुक्त युद्धाभ्यास का समापन दोनों देशों की सैन्य टुकड़ियों द्वारा आतंकवाद के विरूद्ध संयुक्त आॅपरेशन के प्रदर्शन के साथ होगा।
दोनों देशोें ने इस संयुक्त युद्धाभ्यास के क्षेत्र एवं क्रिया-कलापों को बढ़ाने का निर्णय वर्षों पहले से लिया है। इस युद्धाभ्यास के तहत ब्रिगेड मुख्यालय स्तरीय कमान पोस्ट अभ्यास, फील्ड ट्रेनिंग अभ्यास के साथ-साथ दोनों के सैन्य विषेशज्ञों द्वारा आपसी हितों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जायेगी।