Friday , January 3 2025

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच पर कोहली एंड कंपनी ने शिकंज़ा कस लिया है

 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच पर कोहली एंड कंपनी ने शिकंज़ा कस लिया है। इस मैच को जीतने के लिए भारत को अब छह विकेट की दरकार है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत हासिल करने के लिए 219 रन बनाने हैं। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट के नुकसान पर 104 रन बना लिए। शॉन मार्श 31 और ट्रेविस हेड 11 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद रहे। टीम इंडिया अगर सोमवार को छह विकेट लेकर इस टेस्ट को जीत लेती है तो कोहली एंड कंपनी इतिहास रच देगी। भारत की इस जीत के साथ ही 86 सालों से चला आ रहा एक सिलसिला भी टूूट जाएगा।

बदलेगा 86 सालों का इतिहास!

अगर भारतीय टीम एडिलेड में जीत हासिल कर वहां तिरंगा लहरा देगी, तो इस जीत के साथथ ही पिछले 86 सालों से चला आ रहा एक सिलसिला भी टूट जाएगा। भारत ने 86 साल पहले 1932 मेंं अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। 1932 से लेकर अभी तक कोई भी भारतीय टीम जब-जब भी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई है, वो इस सीरीज़ का पहला टेस्ट जीतने में नाकाम रही है। वो मुकाबले या तो ड्रॉ रहे हैं या फिर उनमें भारत को हार का सामना करना पड़ा है। 

एडिलेड जीतते ही विराट कोहली पहले ऐसे भारतीय कप्तान बन जाएंगे जिनकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर उन्हीं से टेस्ट सीरीज़ का पहला मैच जीता हो।

भारतीय टीम का ये ऑस्ट्रेलिया का 12वां दौरा है। इससे पहले जब भी टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया है, वो कभी भी टेस्ट सीरीज का पहला मैच नहीं जीत सकी। आपको बता दें कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक सिर्फ पांच टेस्ट मैच ही जीते हैं। चलिए आपको बताते हैं भारत के पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे के पहले मैच का इतिहास। 

ऐसा रहा है इतिहास (पहला मैच का परिणाण- भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर)

पहला दौरा- 1947- इंडियंस बनाम वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया- ड्रॉ रहा मैच

दूसरा दौरा- 1967- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- ऑस्ट्रेलिया 146 रन से जीता

तीसरा दौरा- 1977- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- ऑस्ट्रेलिया 16 रन से जीता

चौथा दौरा- 1981- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- ऑस्ट्रेलिया पारी और 04 रन से जीता

पांचवां दौरा- 1985- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- मैच ड्रॉ

छठा दौरा- 1991- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- ऑस्ट्रेलिया 10 विकेट से जीता

सातवां दौरा- 1999- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- ऑस्ट्रेलिया 285 रन से जीता

आठवां दौरा- 2003- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- मैच ड्रॉ

नौवां दौरा- 2007- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- ऑस्ट्रेलिया 337 रन से जीता

दसवां दौरा-  2011- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- ऑस्ट्रेलिया 112 रन से जीता

11वां दौरा- 2014- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- ऑस्ट्रेलिया 48 रन से जीता

12वां दौरा- 2018- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- भारत को जीत के लिए चाहिए छह विकेट

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com