भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मैच शुरू हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया पहला मैच जीतकर 1-0 आगे हैं. मेलबर्न में खेला गया दूसरा मैच बारिश में धुल गया, जिससे अब टीम इंडिया यह सीरीज जीत तो नहीं सकती लेकिन बराबर जरूर कर सकती है. टॉस हारने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली काफी खुश नजर आए. 
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतने के बाद कहा, “हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. विकेट काफी बढ़िया लग रहा है, कुछ सूखा है और यदि हम बोर्ड पर रन लगा सके, हम को कुछ भी डिफेंड करने को तैयार हैं. एक बदलाव हमारी टीम से है, बेहरेनडार्फ की जगह मिचेल स्टार्क को शामिल किया गया है. मिची को वापस पाना उत्साहजनक है. वे दो साल बाद टी20 खेल रहे हैं और इसके लिए बेकरार हैं.
फिंच ने किया विराट को खुश
फिंच के इस फैसले से विराट कोहली काफी खुश नजर आए. टॉस हारने के बाद विराट ने कहा, “हम टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी चुनना पसंद करते, पिछली बार जब हम यहां खेले थे तब हमने बड़े स्कोर का पीछा किया था. मेलबर्न में भी हम उन्हें एक अच्छे स्कोर पर रोक पाए थे. हम वैसे ही जारी रहना चाहेंगे और उन्हें ऐसे स्कोर पर रोकेंगे जिसे उन्हें डिफेंड करना पड़े. सिडनी में खेलना हमेशा ही शानदार होता है. हमें यहां काफी समर्थन मिलता है. मैदान हमेशा भरा रहता है. भारत के 85 प्रतिशत फैन यहीं होते है. हमारी तीव्रता पिछले गेम में अच्छी थी और इस मैच में भी हम ऐसी ही उम्मीद कर रहे हैं. हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं है.”
सिडनी में जीती थी टीम इंडिया पिछली बार
पिछली बार टीम इंडिया ने सिडनी में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराया था. विराट की पहले गेंदबाजी मिलने पर खुशी का एक कारण यह भी था. जनवरी 2016 में हुए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर शेन वाटसन के शानदार 124 रनों के मदद से 197 रन बनाए थे. इसके जवाब में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के हाफ सेंचुरी की मदद से 7 विकेट से मैच जीता था. इस मैच में सुरेश रैना 49 रनों की नाबाद पारी भी खेली थी.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal