Thursday , January 2 2025

भारत और ऑस्ट्रेलिया रवि शास्त्री ने सिडनी टेस्ट के बाद विराट कोहली को किया सैल्यूट

भारत ने 71 साल में पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीत ली है. विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया. भारत की जीत का अंतर और भी बड़ा हो सकता था, लेकिन चौथे टेस्ट में बारिश ने खेल बिगाड़ दिया. यह मैच ड्रॉ खत्म हुआ. भारतीय टीम ने सीरीज का पहला और तीसरा टेस्ट मैच जीता. दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. 

सिडनी टेस्ट में भारत ने पहली पारी में 622 रन बनाकर पारी घोषित की. इसके साथ ही यह तय हो गया था कि भारत को सीरीज जीतने से कोई नहीं रोक सकता. वही हुआ और बारिश की खलल के बावजूद भारत की जीत पर असर नहीं पड़ा. मैच के बाद कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें कई दिलचस्प सवाल-जवाब सुनने को मिले. ऐसे ही एक सवाल के जवाब में रवि शास्त्री ने विराट कोहली को सैल्यूट किया.

एक पत्रकार ने रवि शास्त्री से हिंदी में पूछा कि लाला अमरनाथ से लेकर सुनील गावस्कर, सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी जैसे कई कप्तानों ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया, लेकिन जीत विराट को मिली. आप इस पर क्या कहेंगे?  इस पर शास्त्री ने कहा, मैं इसका जवाब अंग्रेजी में दूंगा. इतिहास बीती बात है. भविष्य रहस्य है. हम 71 साल में पहली बार सीरीज जीते हैं.  मैं इसके लिए अपने कप्तान को सैल्यूट करता हूं, जिनकी कप्तानी में टीम ने ऑस्ट्रेलिया के उसके घर में हराया है.

चौथे टेस्ट: पांचवें दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी गई 
भारत ने सिडनी में खेले गए चौथे टेस्ट के दूसरे 7 विकेट पर 622 रन बनाकर पारी घोषित की. चेतेश्वर पुजारा ने 193 रन बनाए. ऋषभ पंत 159 रन बनाकर नाबाद रहे. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 300 रन पर समेट दी. इस तरह भारत को 322 रन की बढ़त मिली. इसके बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन के लिए कहा. ऑस्ट्रेलिया ने मैच के चौथे दिन जब बिना विकेट खोए छह रन बनाए थे, तब बारिश शुरू हो गई. बारिश थमी तो अंधेरा छा गया. कुलमिलाकर चौथे दिन तीसरे सेशन का खेल नहीं हुआ. पांचवें दिन तो एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. इस तरह यह मैच ड्रॉ हो गया.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com