दुबई:। आईसीसी की मंगलवार को जारी ताजा टैस्ट रैंकिंग में भारत पहले की तरह दूसरे स्थान पर बरकरार है जबकि आफ स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन ऑलराउंडरों की सूची में शीर्ष पर और गेंदबाजी सूची में दूसरे स्थान पर हैं। टैस्ट टीम रैंकिंग में आस्ट्रेलिया 118 रेटिंग के साथ पहले और भारत 112 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर है। वहीं पाकिस्तान 111 रेटिंग के साथ भारत से एक स्थान पीछे तीसरे स्थान पर है। पाकिस्तान यदि इंगलैंड के खिलाफ टैस्ट सीरीज 2-1 या 3-1 से जीत जाता है तो वह भारत को पछाड़ते हुए दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगा। पाकिस्तान के पास आस्ट्रेलिया को भी पछाड़ कर नंबर वन बनने का मौका है। पाकिस्तान यदि इंगलैंड को 3-0 से हरा देता है तो वह टैस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच जाएगा। श्रीलंका को 2-0 से शिकस्त देने वाली इंगलैंड की टीम 108 रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर है। इंगलैंड पाकिस्तान से अभी 3 अंक पीछे है और अगर टीम 2-1 या 1-0 से जीत दर्ज करती है तो वह विरोधी टीम को पछाड़ते हुए तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगी। ऐसे में इंगलैंड के 110 और पाकिस्तान के 107 अंक हो जाएंगे। गेंदबाजों की सूची में इंगलैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन 877 रेटिंग के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं।