Thursday , January 9 2025

भारत ने न्यूजीलैंड को दी करारी शिकस्त, पाक को गिरा बना नम्बर वन

t-iकोलकाता। टीम इंडिया ने ईडन गार्डन्स पर शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए दूसरे टेस्ट के चौथे दिन न्यूजीलैंड को 178 रन से करारी शिकस्त देकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। इस जीत के साथ ही भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन से हटा कर टॉप पोजिशन हासिल कर लिया।विराट कोहली के खिलाड़ियों ने घरेलू मैदान पर भारत के 250वें टेस्ट में न्यूजीलैंड को जीत के लिये 376 रन का विशाल लक्ष्य दिया।

मेहमान टीम ने शुरू में बेहतर खेल दिखाया लेकिन चाय के बाद के सत्र में टीम बुरी तरह बिखर गयी और 81.1 ओवर में 197 रन पर सिमट गयी।इससे पहले घरेलू टीम ने दूसरी पारी में 76.5 ओवर में 263 रन बनाये. रोहित शर्मा ने कल 82 रन की पारी खेली थी जिसके बाद ऋद्धिमान साहा ने भी 120 गेंद में छह चौकों की मदद से नाबाद 58 रन की पारी से मैच में लगातार दूसरा अर्धशतक जमाया।

इस असंभव लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड का पतन दिन के अंतिम सेशन में हुआ जिसमें उसने सात विकेट गंवाये। उसके सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम 74 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे जिसमें आठ चौके शामिल थे. लाथम की पारी ने न्यूजीलैंड को कुछ हैरानी भरा परिणाम लाने की उम्मीद जगायी थी लेकिन ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने चाय के बाद दूसरे ही ओवर में ऐसी किसी संभावना पर पानी फेर दिय। लाथम टी के बाद अपने 74 रन में एक भी रन नहीं जोड़ सके और अश्विन की गेंद पर बल्ला भिड़ाकर विकेटकीपर साहा को आसान कैच दे बैठे।लाथम के अलावा ल्यूक रोंची ने 60 गेंद में 32 रन बनाये जिसमें चार चौके शामिल थे।

हालांकि इसके बाद न्यूजीलैंड की पूरी टीम इस अजीबोगरीब पिच पर विफल रही जिसका तेज गेंदबाजों और स्पिनरों ने भरपूर फायदा उठाया।भारत के लिये अश्विन (82 रन देकर) और रविंद्र जडेजा (41 रन देकर) ने तीन-तीन विकेट चटकाये. तेज गेंदबाजों में मोहम्मद शमी ने बेहतरीन गेंदबाजी करके 46 रन देकर तीन विकेट प्राप्त किये. अब दोनों टीमें तीसरे टेस्ट के लिये इंदौर रवाना होंगी जहां आठ अक्तूबर से मुकाबला शुरू होगा. इसके बाद टीमें पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगी।पुरानी गेंद से रिवर्स स्विंग हासिल करने वाले शमी ने पुछल्ले बल्लेबाजों का सफाया किया. नयी गेंद 80वें ओवर में ली गयी।ट्रेंट बोल्ट आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज थे. उन्होंने बाउंसर को खेलने की कोशिश की लेकिन मुरली विजय को कैच दे बैठे।

न्यूजीलैंड को अपने कप्तान और करिश्माई बल्लेबाज केन विलियमसन की काफी कमी खली, जो बीमार होने के कारण इस मैच में नहीं खेल सके. लाथम ने हालांकि जुझारू पारी खेली लेकिन बायें हाथ के इस बल्लेबाज को दूसरे छोर पर सहयोग नहीं मिला. टी के बाद दूसरे ओवर में उसके आउट होने से यह परिणाम सुनिश्चित हो गया था।कानपुर में 10 विकेट चटकाने वाले अश्विन ने मध्यमा उंगली में कोर्न के बावजूद गेंदबाजी की. उनकी गति धीमी दिख रही लेकिन वह थोड़ा उछाल दे रही पिच पर एक बार फिर अहम गेंदबाज साबित हुए।

अश्विन ने लंच के बाद पांचवीं गेंद में खराब फॉर्म में चल रहे मार्टिन गुप्टिल (24) को आउट कर पहले विकेट के लिये 55 रन की भागीदारी का अंत किया. भारत ने इस सत्र में 80 रन देकर तीन विकेट हासिल किये.गुप्टिल के जाने के बाद हेनरी निकोल्स ने लाथम का अच्छा साथ निभाया लेकिन वह 24 रन के स्कोर पर जडेजा की गेंद पर स्लिप में कैच देकर पवेलियन लौट गये।लाथम डटे रहे और उन्होंने जडेजा की गेंद को डीप स्क्वायर लेग में स्वीप करते हुए अपना लगतार दूसरा और कुल नौंवा अर्धशतक पूरा किया।

भाग्य ने लाथम का साथ दिया, वह अश्विन की गेंद को सही टाइमिंग से नहीं खेल पाये लेकिन उन्हें कोहली और इस गेंदबाज के बीच हुई गफलत का फायदा मिल गया. कोहली ने भी शॉर्ट कवर पर कैच के लिये डाइव किया, अश्विन भी इसे लपकना चाहते थे लेकिन दोनों में से कोई भी कैच नहीं ले सका. फिर अश्विन ने न्यूजीलैंड के कार्यवाहक कप्तान रॉस टेलर (04) को पगबाधा आउट किया।तीसरे सत्र में अश्विन के लाथम को आउट करने के बाद शमी ने रिवर्स स्विंग से फायदा उठाते हुए मिशेल सैंटनर (09) और बीजे वाटलिंग (01) को लगातार ओवरों में पवेलियन भेजकर न्यूजीलैंड की उम्मीदें तोड़ दीं।इससे पहले भारत ने आठ विकेट पर 227 रन से खेलना शुरू किया और टीम 76.5 ओवर में 263 रन पर सिमट गयी. टीम के आउट होने से पहले ऋद्धिमान साहा ने इस मैच में दूसरा अर्धशतक जड़ लिया था और वह 58 रन बनाकर नाबाद रहे. साहा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। न्यूजीलैंड के लिये बोल्ट ने 38 रन, मैट हैनरी ने 59 रन और मिशेल सैंटनर ने 60 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाये।

आठवें नंबर के बल्लेबाज साहा पहली पारी में 54 रन बनाकर नाबाद रहे थे और उन्होंने दूसरी पारी में प्रभावित करते हुए टेस्ट में अपना चौथा अर्द्धशतक जड़ा। साहा ने सुबह कल के 39 रन से खेलना शुरू किया और पिच के अलग अलग तरह के उछाल के मुताबिक खुद को ढालते हुए बल्लेबाजी की।दूसरे छोर पर खड़े भुवनेश्वर कुमार स्ट्रोक खेलने के प्रयास में थे। कार्यवाहक कप्तान रॉस टेलर ने दिन के 10वें ओवर में नील वैगनर को लगाया और इस बायें हाथ के तेज गेंदबाज ने भुवनेश्वर (23, दो चौके, एक छक्का) को आउट कर अपने 25वें टेस्ट में 99वां विकेट हासिल किया।साहा एक छोर पर सयंम से खेलते रहे और उन्होंने अपना अर्धशतक 113 गेंद में पूरा किया. उन्होंने सैंटनर की गेंदों पर दो चौके जड़कर अपने 50 रन पूरे किये लेकिन अंतिम खिलाड़ी शमी के आउट होने से भारतीय पारी खत्म हो गये. वह बोल्ट का तीसरा शिकार बने और लाथम ने उनका कैच लपका।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com