लखनऊ। पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर भारत, पाकिस्तान, बंग्लादेश का महासंघ बनाओं सम्मेलन का आयोजन किया गया है। यह आयोजन राजधानी के नगर निगम त्रिकोकनाथ सभागार में किया गया है। उक्त जानकारी गांधी ट्रस्ट के अध्यक्ष राजनाथ शर्मा ने दी।
श्री शर्मा ने बताया कि महासंघ बनाने की यह मुहिम 1965 से निरन्तर जारी है। इस वर्ष इस मुहिम के 50 वर्ष पूरे हो रहे है। ऐसे में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश का महासंघ बनाओ सम्मेलन स्वर्ण शताब्दी के रूप में मनाया जाएगा। जिसमें कई राजनेता, समाजसेवी, अधिवक्ता हिस्सा लेंगे।
उन्होंने बताया कि 13 अगस्त को लखनऊ नगर निगम के त्रिलोकनाथ सभागार में अपराहन 1 बजे से भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश का महासंघ बनाओ स्वर्ण जयन्ती सम्मेलन का आयोजन होगा। 14 अगस्त को भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर की 125वीं जयन्ती वर्ष के अन्र्तगत प्रत्येक माह की 14 तारीख को होने वाली गोष्ठी का आयोजन सायंकाल 4 बजे देवा रोड स्थित गांधी भवन में किया जाएगा। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की 70वीं वर्षगांठ पर गांधी भवन में ध्वजारोहण एवं गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal