पटना में भारत बंद के दौरान एक बच्चे की मौत। मामला राज्य के जिहानाबाद का है। यहां इलाज में देरी की वजह से बच्चे की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बच्चा बीमार था और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था। उतने ही कठियार में प्रदर्शनकारियों ने एंबुलेंस को रोक लिया।

उपद्रवियों ने एंबुलेंस को चारों ओर से घेर लिया ताकि वह कहीं जा न सके। ऐसा ही कुछ गया में भी देखा गया। वहां भी उपद्रवियों ने एक एंबुलेंस को रोक लिया। फिर सड़क पर टायरों में आग लगाकर प्रदर्शन करने लगे।