हैदराबाद। कप्तान विराट कोहली के (111) नाबाद, मुरली विजय (108) रनों की शतकीय पारी की बदौलत भारत ने एकमात्र टेस्ट मैच के पहले दिन स्टंप्स तक 356 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर लिया।
दिन का खेल खत्म होने के बाद कप्तान विराट कोहली (111) का अजिंक्य रहाणे (45) रन बखूबी साथ निभा रहे थे।
इसके पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही अोवर में तस्कीन ने केएल राहुल (2) को बोल्ड किया।
इसके बाद विजय और पुजारा ने पारी को संभाला। विजय जब 35 के स्कोर पर थे तब वे रन आउट हो सकते थे, लेकिन गेंदबाज मेहदी हसन ने उन्हें रन आउट करने का आसान मौका गंवाया।
टीम को दूसरा झटका 180 रनों पर लगा। चेतेश्वर पुजारा शतक के बेहद करीब पहुंचकर आउट हो गए। 83 रनों के निजी स्कोर पर मेहदी हसन ने उन्हें विकेट के पीछे मुश्फिकुर के हाथों कैच करवाया। 83 रनों पर पैवेलियन लौटे पुजारा अपने 11वें शतक से चूूक गए।
टीम को तीसरा झटका सलामी बल्लेबाज मुरली विजय के रूप में लगा। 108 रनों की शतकीय पारी खेलने वाले विजय अपने करियर का नौंवा टेस्ट शतक बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए। भारतीय टीम की रणनीति शुक्रवार यानी दिन के दूसरे दिन विशाल स्कोर खड़ा कर बांग्लादेश को बैकफूट में डालने की होगी।