लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने उत्तर प्रदेश की राष्ट्रभक्त जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नोटबंदी को लेकर विरोधी बंद के संयुक्त प्रयास को देश और प्रदेश की जनता ने पूरी तरह विफल कर दिया।
जनता ने विरोधी दलों को स्पष्ट संकेत दे दिया है कि अब देश से भ्रष्टाचार और कालाधन दोनो समाप्त होगें। जनता ने विरोधी दलों को उनकी औकात बता दी है।
श्री मौर्य ने कहा कि जनता ने भारत बन्द को नकारते हुए भ्रष्टाचार और कालेधन के पक्ष में खडे विकास विरोधी गरीब विरोधी,युवा विरोधी,समानता विरोधी राजनीतिक दलों की नीतियों का पर्दाफाश कर दिया है।
उन्होंने प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो दल संसद नहीं चलने दे रहे है और मोदी के हर कार्य,हर निर्णय के विरोध में खडे रहते है,उनकी आंखे खोलने का काम करते हुए देश व प्रदेश की जनता ने कह दिया है कि वह मोदी के निर्णय के साथ है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा-काग्रेस एवं बामपंथी दलों की सांठगांठ भी जनता के सामने आ गयी है। इन दलों को भारत बंद की विफलता से सबक लेना चाहिए कि वह हठधर्मिता छोड़कर संसद में विमुद्रीकरण के प्रधानमंत्री के फैसले का समर्थन करें। देश की उन्नति,समृद्धि एवं खुशहाली के लिए नकारात्मक राजनीति का त्याग करें। विपक्ष की वास्तविक जिम्मेदारी का निर्वाह करें।