Wednesday , May 1 2024

भारत, ब्रिटेन हरित उर्जा के लिये बनाएंगे 24 करोड पौंड का कोष

नई दिल्ली।  वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि भारत और ब्रिटेन ने स्वच्छ उर्जा परियोजनाओं के वित्त पोषण के लिये 24 करोड पौंड का कोष स्थापित करने का आज फैसला किया। ‘ग्रीन ग्रोथ इक्विटी फंड’ एनआईआईएफ :नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर एंड इनवेस्टमेंट फंड: का उप-कोष होगा।

जेटली ने कहा, ‘‘हमने एनआईआईएफ का गठन किया है। कोष के मामले में यह हमारा पहला प्रमुख कदम है और यह उप-कोष होगा। एनआईआई के इसमें भाग लेने से यह ग्रीन ग्रोथ इक्विटी फंड होगा जहां दोनों 12-12 करोड पौंड का योगदान करेंगे और यह भारत में उर्जा जरुरतों का वित्त पोषण करेगा।” भारत ने नई एवं पुरानी परियोजनाओं के वित्त पोषण के लिये 2015 में 40,000 करोड रपये का एनआईआईएफ का गठन किया।

जेटली ने नौवें भारत-यूके वित्तीय वार्ता को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘जहां तक कोष का सवाल है, यह पहली शुरुआत होने जा रही है। ” जेटली और यहां आये ब्रिटेन के वित्त मंत्री फिलीप हामंद की बैठक के दौरान दोनों देशों ने संयुक्त कोष में 12-12 पौंड के निवेश की प्रतिबद्धता जतायी। इस कोष का मकसद करीब 50 करोड पौंड जुटाना है। कोष भारत के तेजी से बढ रहे उर्जा तथा अक्षय उर्जा बाजार में शुरुआती निवेश पर जोर देगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com