भारत वेस्टइंडीज के बीच चल रही पांच वनडे मैचों की सीरीज का पांचवां और आखिरी वनडे मैच गुरूवार को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। यहां बता दें कि इस समय वेस्टइंडीज की टीम भारत दौरे पर आई है और टीम को भारतीय टीम के साथ टेस्ट,वनडे और टी20 सीरीज खेलनी थी। वेस्टइंडीज ने टेस्ट सीरीज में भारत के हाथों पहले ही हार झेल ली है और वनडे में भी भारत वेस्टइंडीज टीम पर भारी पड़ रहा है।

गुरूवार को पांचवे वनडे मैच में एक बार फिर दोनों टीमें आमने सामने होंगी। यहां बता दें कि टीम इंडिया पहले ही इस सीरीज में 2-1 की बढ़त बना चुकी है और अब कोहली ब्रिगेड इसे 3-1 से करने का प्रयास करेगी। इसके अलावा वेस्टइंडीज टीम हर हाल में अपने आखिरी मुकाबले को जीतकर सीरीज को 2-2 से बराबरी करने की पूरी कोशिश करेगी।

गौरतलब है कि भारतीय टीम में सभी खिलाड़ी अपने शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। जिससे टीम में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं गुरूवार को होने वाले मैच में दोनों टीमें इस प्रकार रहेंगी।
टीमें इस प्रकार हैंः
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायडू, ऋ षभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, उमेश यादव, लोकेश राहुल, मनीष पांडे और केदार जाधव।
वेस्टइंडीज: जेसन होल्डर (कप्तान), फाबियान एलेन, सुनील अंबरीश, देवेंद्र बिशू, चंद्रपाल हेमराज, शिमरोन हेटमायेर, शाई होप, अल्जारी जोसेफ, एविन लुईस, एश्ले नर्स, कीमो पॉल, रोवमैन पावेल, केमर रोच और मार्लन सैमुअल्स।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal