मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर डांस डायरेक्टर गणेश आचार्य के निर्देशन में बनने जा रही मराठी फिल्म भिकारी के मुहूर्त पर सितारों का जमघट लग गया।
अमिताभ बच्चन इस मुहूर्त में मुख्य मेहमान बनकर आए, तो उनके अलावा जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर भी वहां मौजूद थे। अमिताभ बच्चन ने मुहूर्त क्लैप देने की रस्म निभाई।
ये फिल्म तमिल फिल्म का रीमेक है और इसकी मुख्य भूमिकाओं में स्वपनिल जोशी और रुचा ईनामदार के साथ-साथ सयाजी शिंदे और मनोज जोशी भी हैं। शरद शेलार इस फिल्म के निर्माता हैं।