मुंबई। संजय दत्त को लेकर शुरु होने जा रही निर्देशक ओमांग कुमार की फिल्म भूमि की अभी शूटिंग भी शुरु नहीं हुई है, लेकिन अभी से इस फिल्म की रिलीज डेट तय कर दी गई है।
मीडिया के नाम जारी बयान में कहा गया है कि ये फिल्म चार अगस्त को रिलीज की जाएगी।प्रियंका चोपड़ा के साथ मैरी कॉम और ऐश्वर्या राय के साथ सरबजीत बना चुके निर्देशक ओमांग कुमार की इस फिल्म का सबसे बड़ा आकर्षण ये रहेगा कि जेल से अपनी सजा पूरी करने के बाद संजय दत्त इस फिल्म से अपनी नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं।
इन दिनों संजय इस फिल्म की शूटिंग के लिए खुद को तैयार करने में जुटे हुए हैं। टी-सीरिज और ओमांग कुमार मिलकर इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। संजय दत्त के अलावा इस फिल्म के दूसरे कलाकारों के बारे में कोई घोषणा नहीं हुई है।