Friday , January 3 2025

भीषण बारिश से चंबा-भरमौर हाइवे बंद, मणिमहेश यात्रा को लेकर अलर्ट जारी

332शिमला। हिमाचल प्रदेश में कल रात से हो रही भारी बारिश से सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। चंबा के भरमौर में खड़ामुख के पास भूस्खलन से चंबा-भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है तथा कई वाहन फंस गए है। चंबा प्रशासन ने 12 अगस्त से शुरु होने वाली मणिमहेश यात्रा को लेकर अलर्ट जारी किया है। हालात को देखते हुए पीडब्ल्यूडी ने कई जगहों पर अपनी टीमें तैनात की है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

भूस्खलन के खतरे की आशंका के चलते भरमौर के सतरेहड़ गांव में स्थानीय प्रशासन मकानों खाली करवाने में लगा है। इस गांव की जमीन करीब 30 फुट नीचे धंस चुकी है। चंबा प्रशासन ने मणिमहेश यात्रा को लेकर भी अलर्ट जारी कर दिया है। पवित्र मणिमहेश यात्रा इस बार 12 अगस्त से शुरू हो रही है। वहीं शिमला व कुल्लू जिले के सीमावर्ती पंद्रह-बीस इलाके पशगांव में बादल फटने से सेब से में कई पेड़ धराशाई हो गए है। यहां बाढ़ व मलवे की चपेट में आने से एक मकान भी ढह गया है तथा कई बीघा उपजाऊ भूमि बह गई है। मंडी में भी आसमान से बरसी आफत ने लोगों को खूब परेशान किया है। मंडी-पठानकोट एनएच पर जगह-जगह भू-स्खलन होने से मार्ग कुछ देर के लिए अस्थायी तौर पर बंद हो गया। उरला और कोटरोपी के पास चीड़ के आधा दर्जन पेड़ जमींदोज हो गए है।

पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि एनएच पर संवेदनशील जगहों को लेकर विभाग पूरी तरह से तैयार है। ऐसी लोकेशन पर विभाग ने अपने दलबल को अलर्ट पर रखा है। राजधानी शिमला में बारिश से गाड़ियों की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ गई है। हांलाकि दोपहर तक हल्की बारिश चलती रही, जिसके बाद हल्के बादलों के बीच धूप खिली। लेकिन बीती रात बारिश से टालेंड के समीप एक निजी वाहन पर पेड़ गिरने से गाडी को भारी क्षति हुई है।

प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कई क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई। कांगड़ा के गग्गल में महज 24 घंटों में 165.8 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। इसके अलावा मण्डी के जोगिंद्रनगर में 158, सुजानपुर टिहरा 155, नगरोटा सुरियां 145, देहरा गोपीपुर 118, पालमपुर 111, गोहर और गुलेर में 105, धर्मशाला और खिरी में 99, बैजनाथ 80, हमीरपुर 75, अंब 71, सुंदरनगर 65, बंगाणा 64, शिमला में 40.5 और सराहन 57 मिलीमीटर बारिश हुई है।

इस बीच मौसम विभाग ने बारिश का यह सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में फिर से मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है। गौरतलब है कि प्रदेश में मानसूनी बारिश से नुकसान का आंकड़ा 200 करोड़ पार कर गया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com