Friday , January 3 2025

भूकंप के झटकों से हिला इराक, 170 से ज्यादा लोग घायल

ईरान की इराक से लगी पश्चिमी सीमा के निकट रविवार रात भूकंप के तेज झटकों की वजह से कम से कम 170 घायल लोग हो गये. ईरान की आपातकालीन सेवाओं के प्रमुख पीर हुसैन कोलीवंद ने यह जानकारी दी. 

अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के अुनुसर 6.3 तीव्रता वाला यह भूकंप केरमनशाह प्रांत के सरपोल-ए-जहाब इलाके में आया. इसका केंद्र जमीन से दस किलोमीटर नीचे था. हालांकि ईरान टीवी ने इसकी गहराई पांच किलोमीटर बताई है. 

यह भूकंप उथला था और यह गंभीर क्षति का कारण बन सकता है. इसका असर इराक की राजधानी बगदाद तक महसूस किया गया. अर्द्धशासकीय न्यूज एजेंसी फार्स ने बताया कि ईरान के सात प्रांतों में इसका असर महसूस किया गयां है . स्थानीय प्रशासन ने छह राहत दलों को भूकंप वाली जगह के लिए रवाना कर दिया है.  क्षेत्र में नवंबर 2017 के भूकंप में 600 से ज्यादा लोग मारे गए थे.

बगदाद में बारिश से नुकसान
इराक में भारी बारिश के कारण आयी बाढ़ में दो दिन में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गयी है. इराक के स्वास्थ्य मंत्रालय और संयुक्त राष्ट्र ने रविवार को यह जानकारी दी. इराक के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता सैफ अल-बद्र ने बताया कि मरने वालों में औरतें और बच्चे भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि कम से कम 180 लोग घायल हुए हैं.

संयुक्त राष्ट्र ने बताया कि सलाहाद्दीन प्रांत में कुल 10,000 लोगों और निनेवेह में 15,000 लोगों को तत्काल मदद की जरूरत है.प्रधानमंत्री अब्देल अब्देल महदी ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि वे लोगों की मदद के लिये सुरक्षा बलों, स्थानीय अधिकारियों का एक ‘‘संकट प्रकोष्ठ’’ स्थापित करने वाले हैं.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com