भोपाल। सिमी आतंकवादी 31 अक्टूबर को राजधानी भोपाल की सेन्ट्रल जेल ब्रेक कर फरार हुए अपने साथी आठ सिमी आतंकियों की पुलिस एनकाउंटर में हुई मौत के बाद बदला लेने की तैयारी में हैं।
खुफिया एजेंसियों ने भोपाल में किसी बड़ी आतंकी वारदात की आशंका जताई है जिसके बाद पुलिस ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है।
शनिवार देर रात को खुफिया एजेंसियों ने सिमी आतंकवादियों द्वारा किसी बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने का अलर्ट जारी किया।
खुफिया एजेंसियों के मुताबिक सिमी के आतंकी 31 अक्टूबर को पुलिस एनकाउंटर में मारे गए अपने आठ साथियों की मौत का बदला लेने की फिराक में हैं। इसके लिए वे भोपाल में किसी बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम दे सकते हैं।
खुफिया एजेंसियों ने यह भी आशंका जताई है कि अपने मंसूबों को अंजाम देने के लिए सिमी के कुछ आतंकवादी भोपाल में घुस भी आए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस महकमा हरकत में आ गया और तुरंत पुलिस के आला अधिकारियों की एक बैठक बुलाई गई। भोपाल पुलिस के बड़े अधिकारियों और आठ थानों के टीआई इस बैठक में शामिल हुए।
बैठक में शहर के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा चौकसी के सख्त निर्देश देते हुए किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सघन जांच करने के आदेश दिए हैं। बैठक के बाद भोपाल में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। खुफिया एजेंसियों का इनपुट मिलने के बाद पूरे शहर में पुलिस हाई अलर्ट पर रखी गई है।