गौ सेवा को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेताओं की अलग-अलग मांगों के बीच अब मध्य प्रदेश सरकार के दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री अखिलेश्वरानंद ने कहा है कि सूबे में ‘गौ मंत्रालय’ बने. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खुद भी किसान हैं और मेरे जैसे कई लोग उनकी मदद करेंगे. मुझे इसके लिए लोगों से भी समर्थन प्राप्त है. महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि मध्यप्रदेश गौपालन और पशुधन संवर्धन बोर्ड के चेयरमैन हैं. उन्हें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कुछ महीने पहले राज्य मंत्री से प्रमोट कर कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया था
अखिलेश्वरानंद बयानों को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. उन्होंने कहा था कि तीसरा विश्वयुद्ध गाय पर होगा. उन्होंने कहा था, ”मिथकों में भी इसके संदर्भ हैं और 1857 में आजादी की पहली लड़ाई भी गाय पर ही शुरू हुई थी.”
अखिलेश्वरानंद गौ सेवा में जुटे रहे हैं हैं. उन्होंने पिछले दिनों कहा था कि प्रदेश में बेसहारा गायों के संरक्षण और गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास जारी हैं. प्रदेश में 545 गौशालाएं चल रही है. इनमें से 56 गौशालाओं में रिसर्च कार्य भी हो रहे हैं.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal