Thursday , January 9 2025
मंत्री अखिलेश्वरानंद ने शिवराज सरकार से की मांग, MP में बने 'गौ मंत्रालय'

मंत्री अखिलेश्वरानंद ने शिवराज सरकार से की मांग, MP में बने ‘गौ मंत्रालय’

गौ सेवा को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेताओं की अलग-अलग मांगों के बीच अब मध्य प्रदेश सरकार के दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री अखिलेश्वरानंद ने कहा है कि सूबे में ‘गौ मंत्रालय’ बने. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खुद भी किसान हैं और मेरे जैसे कई लोग उनकी मदद करेंगे. मुझे इसके लिए लोगों से भी समर्थन प्राप्त है. महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि मध्यप्रदेश गौपालन और पशुधन संवर्धन बोर्ड के चेयरमैन हैं. उन्हें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कुछ महीने पहले राज्य मंत्री से प्रमोट कर कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया थामंत्री अखिलेश्वरानंद ने शिवराज सरकार से की मांग, MP में बने 'गौ मंत्रालय'

अखिलेश्वरानंद बयानों को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. उन्होंने कहा था कि तीसरा विश्वयुद्ध गाय पर होगा. उन्होंने कहा था, ”मिथकों में भी इसके संदर्भ हैं और 1857 में आजादी की पहली लड़ाई भी गाय पर ही शुरू हुई थी.”

सनातन गो-धर्म सेवा समिति के तत्त्वावधान में दि.18जून2018 को ग्राम,हरजाखेड़ी जिला विदिशा में गोशाला निर्माण हेतु भूमि पूजन का आयोजन सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश गोसवर्द्धन बोर्ड की कार्यपरिषद् के अध्यक्ष महामण्डलेश्वर स्वामी श्री अखिलेश्वरानंद गिरि जी रहे।

अखिलेश्वरानंद गौ सेवा में जुटे रहे हैं हैं. उन्होंने पिछले दिनों कहा था कि प्रदेश में बेसहारा गायों के संरक्षण और गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास जारी हैं. प्रदेश में 545 गौशालाएं चल रही है. इनमें से 56 गौशालाओं में रिसर्च कार्य भी हो रहे हैं.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com