कुशीनगर। प्रदेश के खादी व ग्रामोद्योग मंत्री व कुशीनगर के सपा प्रत्याशी ब्रहमाशंकर त्रिपाठी और कांग्रेस नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह पर प्रशासन ने चुनाव आचारसंहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज कराया है। मंगलवार शाम को स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तहरीर पर कसया में दोनों नेताओं समेत 10 ज्ञात व 150 अज्ञात लोगों पर मुकदता दर्ज हुआ।
सपा-कांग्रेस के नेता मंगलवार को कुशीनगर विधानसभा क्षेत्र में रोड शो कर रहे थे। आरोप है कि इन लोगों ने स्वीकृत 39 वाहनों की विपरीत 150 वाहन रोड शो में शामिल कर लिए थे। प्रशासन अमले में शामिल एसडीएम श्रीप्रकाश शुक्ल, सीओ राघवेंद्र चतुर्वेदी, थानाध्यक्ष उमाशंकर यादव ने पहले इन वाहनों को मंत्री के गांव पिपराझाम में रोका फिर शाम को मुकदमा दर्ज करा दिया।
मामले में स्टैटिक मजिस्ट्रेट बब्बन यादव ने दोनों नेताओं के अलावा मंत्री के पुत्र तरकुलवा के ब्लाकप्रमुख राजन त्रिपाठी, कसया के ब्लाक प्रमुख प्रियेश त्रिपाठी, पूर्व ब्लाकप्रमुख अलाउदीन अंसारी समेत 10 ज्ञात व 150 अज्ञात लोग आरोपी बनाए गए हैं। एसडीएम श्रीप्रकाश शुक्ल ने बताया कि आचारसंहिता के उल्लंघन के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है। किसी भी दल, प्रत्याशी या व्यक्ति को आचारसंहिता उल्लंघन पर छोड़ा नही जाएगा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal