कानपुर: रेलवे द्वारा अपने हिस्से में गाडर डालने के बावजूद तीन सालों से अटके झकरकटी समानांतर पुल का निर्माण कार्य अगले सप्ताह से शुरू हो जाएगा। यह आश्वासन एडीजी एनएचएआइ ने औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना को मोबाइल फोन पर दिया।
जीटी रोड पर आवागमन में हो रही दिक्कतों को देखते हुए कैबिनेट मंत्री ने शुक्रवार को एनएचएआइ के एडीजी बीएन सिंह से मोबाइल फोन पर वार्ता की। एडीजी ने मंत्री को बताया कि इस संबंध में शुक्रवार को ही एक बैठक उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ की है। झकरकटी समांतर पुल के बंद पड़े काम को शुरू करने के सवाल पर एडीजी ने बताया कि रेलवे व रोडवेज के साथ कुछ मुद्दों पर सामंजस्य नहीं होने के चलते काम रुका था।
पुल के लिए शहीद मेजर सलमान खान अंतरराज्यीय बस स्टेशन परिसर स्थित भवन तोड़ा जाएगा। रेलवे के साथ जो भी मुद्दे हैं, वह हल होते रहेंगे। फिलहाल फैसला लिया गया है कि निर्माण कार्य अगले सप्ताह से शुरू कर दिया जाएगा। सितंबर के अंत तक सीओडी पुल का दूसरा हिस्सा भी आवागमन के लिए शुरू हो जाएगा।
गौरतलब है कि झकरकटी बस अड्डे को पुल से 20 फीट पीछे ले जाने की योजना है। एसी प्रतीक्षालय, वाहन स्टैंड, पूछताछ काउंटर, एसी बसों का बुकिंग काउंटर और प्रसाधन पीछे की ओर जाएगा। इलाहाबाद के लीडर रोड डिपो, फतेहपुर डिपो, हरदोई डिपो और लखनऊ की ओर जाने वाली बसों के प्लेटफार्म भी पीछे जाएंगे। पीछे की ओर अत्याधुनिक बहुमंजिली इमारत में यह सभी सुविधाएं दी जाएंगी। इससे यात्रियों को फायदा मिलेगा।