इंसान हो या जानवर सभी को अपना घर छिनने का मर्म तो होता ही है। अब इस जानवर को ही ले लीजिए जब उससे उसका घर छीना जा रहा था तो यह देखो उसे बचाने के लिए क्या करता है। तस्वीर में आप देख पा रहे होंगे कि यह जानवर अपना घर बचाने की खातिर एक बुल्डोजर से लड़ने के लिए उसके सामने अड़ कर खड़ा हो जाता है।
एक भीमकाय बुल्डोजर जो उसके घर को तहस-नहस करने पहुंचा था, वह उसके शैतानी पंजे से एक दम निडर होकर लड़ने को तैयार हो गया। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि बुल्डोजर ने एक पेड़ को गिरा दिया है जिसके तने पर चढकर यह जानवर मशीन को रोकने की कोशिश कर रहा है।
यही तस्वीर अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि ये तस्वीर इंडोनेसिया की है, जो साल 2013 में खींची गई थी। उस समय इंडोनेसिया में तेजी से जंगलों को उजाड़ा जा रहा था। इस कारण से वहां वानरों की एक प्रजाति ‘ओरंगउटान’ विलुप्त होने के कगार पर पहुंच चुकी है।