शिमला। हिमाचल के चंबा में मणिमहेश जा रहे श्रद्धालुओं की जीप अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में चार व्यक्तियों की मौत हो गई है जबकि पांच अन्य घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए चंबा अस्पताल लाया जा रहा है। यह हादसा शुक्रवार दोपहर 12 बजे उस समय हुआ जब जीप में सवार श्रद्धालु चंबा-जुवाड़ी सड़क मार्ग से गुजर रहे थे कि दुगली नामक स्थान पर अचानक जीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। उस समय जीप में 9 लोग सवार थे। इनमे चार की मौके पर ही मौत हो गई है। इस हादसे में घायल एक यात्री ने पुलिस व स्थानीय प्रशासन को हादसे की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य शुरू किया। सभी मृतक कांगड़ा जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। इनकी पहचान की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।