भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के दौरे पर हैं. वह इस दौरान जनसभा, कार्यकर्ता सम्मेलन और युवा सम्मेलन को संबोधित करेंगे. वह रोड शो भी करेंगे.
भाजपा के प्रदेश कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा अध्यक्ष शाह आज सुबह 11 बजे ग्वालियर हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे, जहां से वह हेलीकॉप्टर से शिवपुरी रवाना होंगे. शिवपुरी के तात्यां टोपे स्मारक पहुंचकर माल्यार्पण करने के बाद पोलोग्राउंड पहुंचेंगे. जहां ग्वालियर एवं चंबल संभाग के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
तय कार्यक्रम के अनुसार, वह शिवपुरी से गुना पहुंचकर रोड शो करेंगे. गुना से ग्वालियर आकर फूलबाग स्थित रानी लक्ष्मीबाई की समाधि और विजयाराजे सिधिया की छत्री पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. वह ग्वालियर में युवा सम्मेलन में हिस्सा भी लेंगे.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal