नई दिल्ली : मनाली में एक विदेशी महिला से सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना की शिकायत मिलने पर पुलिस ने कैद दर्ज कर लिया है. वही मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पीड़ित महिला को कुल्लू अस्पताल में भर्ती करया गया है.
जानकारी के मुताबिक फ़िलहाल पीड़ित विदेशी महिला की हालात नाजुक बनी हुई है. घटना की जानकारी इजराइल के दूतावास को भी दे दी गई है. एसपी कुल्लू पदम चंद ने मामले की पुष्टि की है.
पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया की महिला इस्त्राइल की रहने वाली है और वह मनाली से केलांग की ओर जा रही थी. इसी दौरान उसके साथ गैंगरेप किया गया है. इस मामले में पीड़ित महिला ने 6 लोगो पर आरोप लगाए है.