शिमला। मनी लांडरिंग मामले में घिरे हिमाचल के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी आज दिल्ली में ईडी के सामने पेश होॆगी। पहली बार ऐसा हो रहा है जब ईडी वीरभद्र सिंह के परिवार के किसी सदस्य से पूछताछ करेगा। ईडी मार्च से ही उनके परिवार से पूछताछ के लिए नोटिस देती आ रही है। उधर वीरभद्र सिंह ने भी अपना आधिकारिक प्रवास बनाकर दिल्ली में डेरा ड़ाला हुआ है। वह बुधवार को दिल्ली से वापिस आएंगे। इस बीच मुख्यमंत्री के दिल्ली प्रवास के चलते प्रदेश मंत्रिमण्डल की 8 अगस्त को प्रस्तावित बैठक स्थगित कर दी गई है।
मुख्यमंत्री के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले की जांच कर रही ईडी ने गत माह भी प्रतिभा को पूछताछ का समन भेजा था, लेकिन तब वह ईडी के सामने पेश नहीं हुई थी। 29 जुलाई को दिल्ली हाईकोर्ट को प्रतिभा सिंह के वकीलों ने बताया था कि वह 9 अगस्त को होने वाली पूछताछ में प्रतिभा सिंह ईडी की जांच में सहयोग करेंगीं। इस मामले में ईडी पहले ही वीरभद्र सिंह के एलआईसी एजेंट आनंद चौहान को गिरफतार चुकी है। आनंद चौहान ने अब जमानत के लिए आवेदन किया है। जिसकी सुनवाई 16 अगस्त को होगी। ईडी का आरोप है कि वीरभद्र सिंह ने आय से अधिक संपति को एलाईसी एंजेट आनंद चौहान के माध्यम से पॉलिसी में लगाया और फिर इसी पैसे से कई संपतियां खरीदी। ईडी इस आरोप की जांच कर रहा है कि 2009-11 के बीच वीरभद्र सिंह के केंद्रीय इस्पात मंत्री रहने के दौरान उन्होंनेे और उनके परिवार ने कथित रूप से 6.1 करोड़ रूपए की संपत्ति जमा कर ली जो उनकी आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक है। इस मामले में प्रतिभा सिंह को दिल्ली हाईकोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है।