Sunday , January 5 2025

मलिहाबाद थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर कुछ बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग

राजधानी के मलिहाबाद थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर कुछ बदमाशों ने कुलदीप यादव पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी । जिसमें कुलदीप यादव और उसके दोस्त दीपक को गोली लगी थी अस्पताल ले जाते समय कुलदीप की मौत हो गई साथ ही दीपक को ट्रामा रिफर कर दिया गया था । तभी इस घटना की जानकारी पुलिस को सीएचसी से लगी थी । जिसके बाद पुलिस सुरेश सिंह की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई थी । पुलिस ने देर रात मुखबिर की सूचना पर अल्लुपुर गांव स्थित वीरेंद्र यादव के स्कूल के पास से चारों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

एसपी ग्रामीण गौरव ग्रोवर ने बताया कि मृतक के परिजनों की गांव के ही प्रकाश यादव के साथ पुरानी रंजिश चल रही थी । जिसके कारण ही मृतक कुलदीप यादव के परिजन गांव छोड़कर मड़ियांव के भरत नगर में किराए का मकान लेकर निवास कर रहे हैं । वहीं कहा कि 26 तारीख को जब कुलदीप अपने दोस्तों के साथ अपने गांव राम नगर ढकवा जा रहा था । तभी इस बात की जानकारी होने पर संदीप यादव, नन्दा उर्फ नागेंद्र, बृजेश यादव और वीरेंद्र यादव ने मिलकर उन सभी पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी । जिसमें कुलदीप यादव की मौत हो गई थी और दीपक का इलाज चल रहा है जो खतरे से बाहर है । वहीं पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त आला कत्ल साथ ही एक अदद डीबीबीएल बन्दूक, दो अदद खोखा कारतूस, छः अदद जिंदा कारतूस और घटना में इस्तेमाल की हुई दो मोटरसाइकल भी बरामद किया है

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com