बॉलीवुड को रुदाली, दमन और दरमियान जैसी बेहतरीन फिल्में देने वाली डायरेक्टर कल्पना लाजमी हमारे बीच नहीं रहीं. रविवार सुबह 4.30 बजे मुंबई के एक अस्पलाल में उनका निधन हो गया. कल्पना लंबे समय से किडनी कैंसर की बीमारी से जूझ रही थीं. कल्पना लाजिमी पेंटर ललिता लाजमी और फेमस डायरेक्टर गुरू दत्त भतीजी हैं. कल्पना लाजमी की मौत पर बॉलीवुड के कई स्टार्स ने सोशल मीडिया पर दुख जताया है.
फिल्म ‘रुदाली’ के लिए मिला नेशनल अवॉर्ड
साल 2001 में आई कल्पना लाजमी की फिल्म दमन के लिए एक्ट्रेस रवीना टंडन को बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. कल्पना को फिल्म ‘रुदाली’ के लिए नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था. 2006 में फिल्म चिंगारी कल्पना की आखिरी फिल्म थी. इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती और सुष्मिता सेन नजर आए थे.
बॉलीवुड सेलेब्स ने किया सपोर्ट
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal