मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक की बैंकों को मसाला ब्रांड जारी करने की अनुमति देने की पहल से बैंकों के लिए अतिरिक्त पहली और दूसरी श्रेणी की पूंजी जुटाने तथा निवेशक दायरा बढ़ाने में आने वाली दिक्कतें दूर होंगी। यह बात फिच ने कही। रिजर्व बैंक ने कल बैंकों के लिये उनकी नकदी की तंगी दूर करने तथा सुनिश्चित आय और मुद्रा बाजारों से जुड़ी कई पहलों की घोषणा की थी। फिच ने कहा कि आरबीआई के बैंकों को मसाला बांड – विदेशी पूंजी बाजारों में जारी किए जाने वाले रपया आधार बांड – जारी करने की अनुमति से बांड बाजार और गहरा होगा। फिच ने आज एक रिपोर्ट में कहा, ”इस पहल से बैंकों को नयी पूंजी हासिल करने में मदद मिलेगी।