Saturday , December 28 2024
महिला को करना था वजन कम लेकिन कर लिया ये हाल

महिला को करना था वजन कम लेकिन कर लिया ये हाल

लोग खुद को मोटा करने के लिए, खूबसूरत दिखने के लिए यहां तक कि अपनी चर्बी करने के लिए दवाइयों का सहारा लेते हैं. चर्बी करने के लिए दवाई का लेना कितना सही है और कितना गलत है ये आप इस आर्टिकल से समझ जायेंगे. अक्सर ही लोग अपने वजन से परेशान रहते हैं जिसके चलते उन्हें जो रास्ता सही लगता है वो उसे ही अपना लेते हैं बिना ये सोचे कि उससे कई गलत असर भी हो सकता है. एक महिला ने ऐसा कुछ किया है जिसके बारे में आपको बताने जा रहे हैं. महिला को करना था वजन कम लेकिन कर लिया ये हाल

जीरो फिगर रखना आजकल सभी की चाहत बन गई है जिसके लिए लोग कुछ भी कर सकते हैं. ऐसे ही चीन की एक महिला ने अपने पेट की चर्बी कम करने के लिए दवाई लेनी शुरू कर दी. 25 साल की ज़ियाओली ने एक विज्ञापन में देखा था कि किसी दवाई से उसके पेट की चर्बी कम हो जाएगी. इसी को देखते हुए उसने सात साल पहले इस दवाई को लेना शुरू किया था लेकिन हुआ कुछ उल्टा ही. महिला ने जो गोलियां ली थी उससे उसका वजन और भी बढ़ गया.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com