लोग खुद को मोटा करने के लिए, खूबसूरत दिखने के लिए यहां तक कि अपनी चर्बी करने के लिए दवाइयों का सहारा लेते हैं. चर्बी करने के लिए दवाई का लेना कितना सही है और कितना गलत है ये आप इस आर्टिकल से समझ जायेंगे. अक्सर ही लोग अपने वजन से परेशान रहते हैं जिसके चलते उन्हें जो रास्ता सही लगता है वो उसे ही अपना लेते हैं बिना ये सोचे कि उससे कई गलत असर भी हो सकता है. एक महिला ने ऐसा कुछ किया है जिसके बारे में आपको बताने जा रहे हैं.
जीरो फिगर रखना आजकल सभी की चाहत बन गई है जिसके लिए लोग कुछ भी कर सकते हैं. ऐसे ही चीन की एक महिला ने अपने पेट की चर्बी कम करने के लिए दवाई लेनी शुरू कर दी. 25 साल की ज़ियाओली ने एक विज्ञापन में देखा था कि किसी दवाई से उसके पेट की चर्बी कम हो जाएगी. इसी को देखते हुए उसने सात साल पहले इस दवाई को लेना शुरू किया था लेकिन हुआ कुछ उल्टा ही. महिला ने जो गोलियां ली थी उससे उसका वजन और भी बढ़ गया.