Saturday , January 4 2025

मां-बेटी को सरकार से नहीं सुप्रीम कोर्ट से मिला न्यायः गृहमंत्री

फतेहपुर। प्रदेश में चल रहे विधान सभा के चौथे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आज बिंदकी विधान सभा प्रत्याशी की चुनावी रैली को सम्बोधित करते हुये केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत किसी को छेंडता नहीं है और जब छेंडता है तो फिर छोंडता नहीं है।

अखिलेश और उनकी सरकार पर निशाना साधते हुये कहा कि सपा सरकार में प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गयी है। अपराध और अपराधी हाबी हैं। गुण्डाराज के चलते गरीबों की जमीन में अबैध कब्जा कर लिया गया है। सरकार के मंत्री भ्रष्टाचार और अनाचार में डूबे हुये हैं। मंत्री दुराचारी हैं। बावजूद इसके सरकार में होने के कारण उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होने कहा सरकार मंत्री को बचा सकते हैं, लेकिन जनता सरकार को बख्शने वाली नहीं है।

केन्द्रीय मंत्री सिंह ने तीख प्रहार करते हुये कहा कि परिवार भी चलता है। लोक लाज के चलते चलता है। गायत्री प्रजापित के मामले में कहा कि उत्तर-प्रदेश का कानून इतना शख्त है कि एक गरीब मां को बेटी की इज्जत के लिये सुप्रीम कोर्ट की शरण लेना पड़ा। सरकार उस गरीब मां-बेटी को न्याय नहीं दिला सकी। अन्त में सुप्रीम कोर्ट ने कहा गायत्री प्रजापति के खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए। वह इनकी सरकार के मंत्री है।

उन्होने कहा कि भारत किसी को छेड़ता नहीं है और जब छेड़ता है तो छोड़ता नहीं हैं। पाकिस्तान की तरफ से एक भी गोली चलती है तो इधर से एक भी गोली गिनी नहीं जानी चाहिए यह सीमा पर लगे जवानों को अधिकार है। प्रदेश सरकार और कांग्रेस के गठबंधन पर चुटकी लेते हुये कहा कि खाट वाला अब पंचर साईकिल पर सवार हुआ है। गठबंधन नहीं ये ठगबंधन है।

उन्होने जनता से कहा कि प्रदेश में लक्ष्मी जी तभी आएगी जब वह कमल पर आएगी। सरकार के पास जब धन होगा तो विकास और रोजगार के अवसर बढ़ेगें। बसपा की चुटकी लेते हुये कहा कि हाथी पर बैठकर लक्ष्मी जी नहीं आती हैं। इस पर जनता से सवाल किया कि क्या हाथी पर आती हैं तो जनता ने दोनो हाथ उठा कर कहा कि नहीं हाथी पर नहीं कमल वर विराजमान हैं लक्ष्मी जी।

सभा स्थल पर पहुंचते ही केन्द्रीय मंत्री का भारी-भरकम फूल-माला पहना कर स्वागत किया गया। मंच पर प्रत्याशी करन सिंह पटेल के अलावा दो दिन पहले भाजपा में शामिल हुये सुरेन्द्र ंिसंह गौतम, जहानाबाद भाजपा-अपना दल गठबंधन के प्रत्याशी जय कुमार सिंह जैकी, पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह पटेल, प्रमोद द्विवेदी, मुखलाल पाल, भाजपा जिला अध्यक्ष दिनेश बाजपेयी आदि मौजूद रहे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com